एसएसबी के जवानों ने किया वृहद वृक्षारोपण

जिले के पिपराकोठी स्थित एस.एस.बी. कैंप 71 वीं बटालियन के जवानो ने शनिवार कमांडेट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में बटालियन मुख्यालय के साथ सभी सीमा चौकियों में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का चलाया गया।
इस दौरान कमांडेंट श्री कुमार ने सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाये हम नारे के साथ फलदार वृक्ष का पौधा लगाते हुए सभी जवानों और स्थानीय ग्रामीणों को कहा कि लगातार बढती जनसंख्या के कारण वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा धीरे-धीरे कम होते जा रही हैं। ऐसे में इसका मुकाबला हम सब ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ही कर सकते है।
उन्होने कहा स्वस्थ मानव जीवन के लिए प्रदूषण मुक्त पृथ्वी का होना जरूरी है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के जन्मदिवस के अवसर पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कि सिंगल यूज प्लास्टिक का न तो उपयोग करें और न ही इसे यत्र-तत्र फेंके,क्योकी इससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है।साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतीक गुप्ता उप-कमांडेंट,अंसल श्रीवास्तव सहा. कमांडेंट, डॉ राहुल राय (चिकित्सक), निरीक्षक रतनसी अहीर, सुरेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, शांति लाल सिंह, हरदेव सिंह और 71 वी वाहिनी के सभी अधिकारियों व जवानो ने फलदार पौधे लगाए और इसकी सुरक्षा का प्रण भी लिया।
