• January 1, 2026

धार्मिक आदर्शों के आधार होगा लीलाओं का मंचन: उमेश गुप्ता

 धार्मिक आदर्शों के आधार होगा लीलाओं का मंचन: उमेश गुप्ता

श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की बैठक सोमवार को संरक्षक विनोद प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मैरिज हॉल में सम्पन्न हुई है। मेला कमेटी की बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने के बाद कमेटी में सर्वसम्मत से कुछ आमूल चूल परिवर्तन किए गए।

बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने कहा कि श्री रामलीला नाट्य कला मंदिर इस वर्ष धार्मिक आदर्शों के आधार पर लीलाओं का मंचन करेगी। उन्होंने बैठक में श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक का नाम बदलकर श्री रामलीला नाट्य कला मंदिर कमेटी चौक करने का प्रस्ताव रखा। जिसे मेला कमेटी के संस्थापक राजेश वर्मा की संस्तुति के बाद सर्वसम्मति से ध्वनिमति के साथ पारित किया गया।

कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने पिछले वर्ष के आय और व्यय का बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेला कमेटी को लगभग पचास हजार रुपये की बचत हुई है। इस बार मेला आयोजन में बजट ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई।

बैठक में अयोध्या की रामलीला कमेटी मंडल पार्टी से रामलीला मंचन करने का निर्णय लिया गया। समिति ने यह भी बताया कि अभी कई पार्टियों से रामलीला मंचन को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन अभी बात फाइनल नहीं हो पाई है। जल्द ही इस पर मोहर लग जाएगी।

कुछ सदस्यों ने रामलीला की शोभायात्रा अल्लाहपुर तिराहा से निकालने की मांग रखी है। लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परमिशन न दिए जाने की बात सामने आई। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा प्रशासन से नए रूट पर शोभायात्रा निकालने के लिए स्वीकृत को लेकर बात की जाएगी। अगर परमिशन मिल जाती है तो अल्लाहपुर तिराहा से शोभा यात्रा का प्रदर्शन संभव हो सकता है।

इस बार 51वीं रामलीला के सफल मंचन को लेकर बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी और सदस्यों में उत्साह दिखा। सभी ने तन मन और धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में संजय मिश्रा, डॉ. मुरारी लाल गुप्ता, अभय सिंह, मनीष रस्तोगी, ज्ञानेंद्र अवस्थी, विनोद प्रकाश गुप्ता, मनोज राठौर, रामचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *