• November 21, 2024

उधना और भावनगर टर्मिनस के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

 उधना और भावनगर टर्मिनस के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई, 1 अगस्त, । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के उद्देश्य से उधना और भावनगर टर्मिनस के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09021 उधना-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 अगस्त से 26 अगस्त, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09022 भावनगर टर्मिनस-उधना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को भावनगर टर्मिनस से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 अगस्त से 27 अगस्त, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीग्राम, सरखेज, ढोलका, धंधुका, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09021 और 09022 की बुकिंग 02 अगस्‍त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *