• December 27, 2025

परेड का एसपी ने किया निरीक्षण, ली सलामी

 परेड का एसपी ने किया निरीक्षण, ली सलामी

मीरजापुर, 05 जुलाई । पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। साथ ही जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई।

साप्ताहिक परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल कराई गई। पीआरवी 112 व थानों के वाहनों की जांच की गई और उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांचकर अद्यतन रखने को सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसी क्रम में गणना कार्यालय में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए एवं पुलिस लाइन मेस, कार्यालय, बैरक, महिला थाना, रेडियो शाखा,आरओ प्लान्ट, आवासीय परिसर तथा निर्माणाधीन बैटमिंटल कोर्ट आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *