• May 11, 2025

चक्रधरपुर रेल मंडल हादसे के चलते एक अगस्त तक कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ के मार्ग बदले

 चक्रधरपुर रेल मंडल हादसे के चलते एक अगस्त तक कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ के मार्ग बदले

रांची, 30 जुलाई। झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबू स्टेशन के नजदीक हुए रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है। इसमें कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव तो कुछ को आंशिक ठहराव दिया गया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है कि मंगलवार सुबह 3: 45 बजे बाराबंबू स्टेशन के समीप ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी। इस दौरान ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से हट गयी जबकि चार जनरल बोगियां ट्रैक पर ही रही। रेलवे के अनुसार इससे दो लोगों की मौत और पांच के घायल होने की जानकारी दी गयी है। हादसे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

22861 हावड़ा टिटलागढ़ कांतबांजी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

08015 और 18019 खड़गपुर झारग्राम धनबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

12021 और 12022 हावड़ा बारबिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

8030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

02863 हावड़ा यशवंतपुर स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेगी।

18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी।

ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम

18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस का राउरकेला में अल्पावधि समाप्त।

18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा चक्रधरपुर में संक्षिप्त समापन।

18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस की आद्रा में अल्पावधि समाप्त किया जाएगा।

18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा 30 जुलाई को बिलासपुर में अल्प समापन।

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

12262 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग खड़गपुर भद्रक के रास्ते चलेगी।

12130 हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस सीनी, कांड्रा, पुरुलिया, हटिया, नुआगांव राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस चांडिल, मुरी, हटिया, राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस चांडिल, पुरुलिया, हटिया, राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस टाटानगर, चांडिल, भोजूडीह, गोमो, गया, पंडित के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

18029 एलटीटी मुंबई शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला, हटिया, पुरुलिया, टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *