युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम : संजय अवस्थी

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम हैं। संजय अवस्थी रविवार को सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बाल ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को एक लक्ष्य की ओर मोड़कर नशे से दूर रखने में सहायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक तौर पर मज़बूत बनाते हैं वहीं मानसिक रूप से एकाग्र भी करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अपने समग्र उद्देश्य में पूरी नहीं हो सकती।
मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने पाठशाला में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण कार्य का प्रथम चरण 31 मार्च, 2024 से पूर्व करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पाठशाला में संगीत विषय आरम्भ करवाने का मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।
उन्होंने वाणिज्य विषय के शिक्षक के पद को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को 1100 रुपए की राशि तथा प्रबंधन आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
खेल-कूद प्रतियोगिता में 11 खण्डों के 438 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में नालागढ़ खण्ड प्रथम तथा कण्डाघाट खण्ड द्वितीय स्थान पर रहे।
खो-खो प्रतियोगिता में धुंदन खण्ड पहले तथा अर्की खण्ड दूसरे स्थान पर रहे।
वाॅलीवाल प्रतियोगिता में प्राईवेट ज़ोन अप्पर प्रथम तथा धुंदन ज़ोन द्वितीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोलन खण्ड पहले तथा कुठाड़ खण्ड दूसरे स्थान पर रहे।
मार्च पास्ट प्रतियोगिता में धर्मपुर खण्ड प्रथम तथा धुंदन खण्ड द्वितीय स्थान पर रहे।
