• December 30, 2025

आत्मनिर्भर भारत के लिये युवाओं का कुशल होना आवश्यक : जेपीएस राठौर

उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने मंगलवार को कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये युवाओं को शिक्षित एवं कुशल होना आवश्यक है। आज का युग डिजिटल युग है। आज हम बिना टेक्नोलॉजी के प्रगति नहीं कर सकते हैं।

वह सहकारिता भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जेपीएस राठौर ने एमबीए, बीबीए एवं बी.काम. ऑनर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 135 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी की ताकत को बढ़ाने तथा डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘डिजीशक्ति योजना’ का शुभारम्भ किया।
इस योजना के तहत पाँच वर्षों में 02 करोड़ छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री राठौर ने कहा कि हमारा देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे है। आज हमारा देश डिजिटल लेन-देन में अमेरिका से भी आगे है। हमारे देश के कई आई.टी. संस्थानों ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी है। आज हर क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। इसलिये इंस्टीट्यूट में ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण देने पर भी विचार किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह केवल एक कम्यूनिकेशन टूल नहीं है बल्कि डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को पूरा करने का सशक्त माध्यम है।

 

ये भी पढ़ें…….https://ataltv.com/chief-minister-yogi-adityanath-inaugurated-digishakti-yojana/……. CM योगी आदित्यनाथ ने ‘डिजीशक्ति योजना’ का किया शुभारम्भ ……

प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग बी.एल.मीणा ने कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट व स्मार्टफोन मिले हैं वह इसका उपयोग शिक्षा प्राप्त करने हेतु करें। छात्र इसके माध्यम से दुनिया की कोई भी जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के विभिन्न संस्थानों के प्रबन्ध निदेशक, आई.सी.सी.एम.आर.टी. के निदेशक आलोक दीक्षित सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *