• October 15, 2025

छह करोड़ की लागत से बनी नहर पथ की सुरक्षा पर ध्यान नहीं

 छह करोड़ की लागत से बनी नहर पथ की सुरक्षा पर ध्यान नहीं

धमतरी , 12 जुलाई ।शहर में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए धमतरी शहर से लगे ग्राम पंचायत रूद्री के बैराज से लेकर ग्राम छाती तक महानदी मुख्य नहर किनारे पक्की डामर की सड़क बनाई गई है। वर्तमान में इस सड़क और इसके किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही है, इसकी सुरक्षा की मांग ग्रामीणाें ने की है।
शहर से गांव को जोड़ने और ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए नहर किनारे पक्की डामर रोड बनाई गई है, जिसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग द्वारा बनाया गया है। धमतरी जिले में विभाग द्वारा बनाई गई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू ने अपने जनपद क्षेत्र कोलियारी एवं आसपास के गांव शंकरदाह, डोड़की क्षेत्र का निरीक्षण किया। नहर पथ किनारे सुरक्षा के दृष्टि के लगाए गए रेलिंग जगह-जगह से निकल चुका है। रेलिंग के नट बोल्ट निकले हुए हैं। रेलिंग गिरकर सड़क के किनारे में पड़ा है, जिससे गंभीर दुर्घटना घट सकती है। कुछ दिन पहले एक शिक्षक टूटे हुए रेलिंग के टकराकर घायल हो गए थे। इन दिनों रोड में नहर किनारे घास फूस उगे होने के कारण टूटकर सड़क पर गिरा हुआ रेलिंग नहीं दिखता। जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बढ़ चुका है। जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू ने एक साल पहले भी इसकी शिकायत की थी। आनन फानन में विभाग द्वारा खानापूर्ति कार्यवाही की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग इस शिकायत को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। जिसके फलस्वरूप कोलियारी पुल से लेकर सांकरा पुल तक जगह जगह रेलिंग सड़क पर गिरी हुई है। विभाग द्वारा बनाई गई सड़क जर्जर हो चुकी है। उन्होंने इसकी कलेक्टर से भी शिकायत की है। ग्रामीण चंद्रकांत साहू, पवन कुमार, देवेंद्र साहू का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या का गंभीरता से निराकरण करना चाहिए।
नहर रोड के किनारे भारी गंदगी फैली हुई है, इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुर्गी के पंख को नहर रोड के किनारे डाल दिया गया है, जिससे दुर्गंध आती रहती है। इससे लोगों को स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। नहर के किनारे फैले गंदगी को हटाया जाना चाहिए। प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण गंदगी फैलते ही जा रही है। सप्ताह के भीतर आवश्यक सुधार नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि सन 2018 में छह करोड़ की लागत से महानदी रूद्री बैराज से लेकर ग्राम छाती तक लगभग 13 किमी नहर पथ का निर्माण किया गया है। प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन चलने से नहर पथ क्षतिग्रस्त होने लगी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *