श्री अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक ले जाई गई फलगाम में
श्रीनगर, 21 जुलाई । श्री अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक को अखाड़ा भवन लाल चौक श्रीनगर से तत्कालीन संरक्षक शैरी महंत देवेंद्र गेरी के नेतृत्व में साधुओं के साथ फलगाम ले जाया गया। श्री अमरनाथ जी की छड़ी मुबारक की वार्षिक तीर्थयात्रा आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास पूर्णिमा) के पावन अवसर पर आज पहलगाम में की जाएगी। श्री अमरनाथ जी की पवित्र छड़ी मुबारक के महंत महंत दीपेंद्र गिरि जी ने सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार छड़ी मुबारक के वार्षिक कार्यक्रम की घोषणा की।