• February 7, 2025

आसनसोल में शॉपिंग मॉल बंद करने की तैयारी, कर्मचारियों में रोष

 आसनसोल में शॉपिंग मॉल बंद करने की तैयारी, कर्मचारियों में रोष

आसनसोल का प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल स्टाइल बाजार अपना कारोबार समेटकर स्टोर बंद करने की तैयारी में है। जब कंपनी के अधिकारी यहां सामान समेटने के लिए पहुंचे तो यहां कार्यरत कर्मचारी भड़क गये। उनलोगों ने एक साल का वेतन मांगा उसके बाद ही स्टोर को बंद करने देने की बात कही। वहीं उनलोगों ने स्टोर बंद करने का कारण जानना चाहा। रविवार शाम आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया कर्मियों के समर्थन में पहुंचे और स्टोर बंद करने का विरोध करते हुए कंपनी के अधिकारियों से कारण जानना चाहा।

उन्होंने देखा कि कोलकाता से आए कंपनी के अधिकारी कंपनी के स्टोर को बंद करके सामानों की पैकिंग करवा रहे हैं तो उन्होंने इसका विरोध किया और इन अधिकारियों को उनका काम करने से रोक दिया। यहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना था कि वह यहां पर गत छह वर्षों से काम कर रहे हैं। अब अचानक कंपनी कह रही है कि वह नुकसान में चल रही है तो स्टोर को बंद कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को सिर्फ एक महीने का वेतन दे दिया जाएगा। यह यहां के कर्मचारी नहीं मान सकते। कर्मचारियों का कहना था कि उनको एक साल का वेतन देना होगा तब जाकर वह इस स्टोर को बंद होने देंगे।

इन कर्मचारियों का साफ कहना था कि अगर इनकी मांग नहीं मानी गई तो इस कंपनी को बंद नहीं होने देंगे। जैसे यह स्टोर पहले चल रहा था वैसे ही स्टोर को चलाना होगा। इनका कहना था कि अगर कंपनी के कहे अनुसार कंपनी नुकसान में चल रही है तो हर हफ्ते एक या दो स्टोर कैसे खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह साल पहले जब स्टोर को खोला गया था तो यह कंपनी का 26वां स्टोर था आज कंपनी ने 130 से ज्यादा स्टोर खोल लिए हैं जो कंपनी नुकसान में चल रही है वह कंपनी छह साल में इतने ज्यादा स्टोर कैसे खोल सकती है।

वहीं, कोलकाता से आए अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वह भी कंपनी में काम करते हैं वह कंपनी के मालिक नहीं है कंपनी के आदेश के अनुसार वहां पर स्टोर को बंद करवाने आए थे। लेकिन उनको काम करने नहीं दिया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *