उधार नहीं दिया तो दुकानदार को किया अधमरा
उधार न देने पर टोहाना में कुछ युवकों ने दुकानदार भाईयों पर हमला कर दिया। घायल दुकानदारों को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से इन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया।
पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी सतपाल ने कहा है कि उसकी चंडीगढ़ रोड पर कंफैक्शनरी की दुकान है। शुक्रवार की रात 8-10 युवक उसकी दुकान पर आए। इनमें से एक लडक़ा संजय उर्फ बच्ची निवासी रामनगर कालोनी भी था। इन युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर उसके भाई रतिराम से झगड़ा करना शुरू कर दिया और उस पर डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब वह अपने भाई को छुड़वाने पहुंचा तो इन युवकों ने उस पर भी हमला कर दिया।
पड़ोसी दुकानदारों को इकट्ठा होते देख हमलावर युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में दुकानदारों ने दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती करवाया। सतपाल ने बताया कि संजय उर्फ बच्ची ने उनकी दुकान पर आकर सामान उधार मांगा था जो उसने मना कर दिया था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों सहित उन पर हमला किया है। पुलिस ने इस बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




