शिवपुरी: राहुल गांधी की सजा पर रोक पर कांग्रेसियों ने फोड़े पटाखे
![शिवपुरी: राहुल गांधी की सजा पर रोक पर कांग्रेसियों ने फोड़े पटाखे](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/08/fb_img_1691209510012_671.jpg)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रकांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर पहुंचकर के यहां पर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हनुमान जी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और सजा पर रोक लगाए जाने से खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी चलाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गई इस राहत का स्वागत करते हुए कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं और हमें न्यायपालिका पर विश्वास है।
शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई जाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए हनुमान मंदिर पर जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवपुरी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में भगवान हनुमान जी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और खुशी जाहिर की।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)