उत्तरकाशी के आपदा प्रभावितों को शांतिकुंज ने बांटी राहत सामग्री

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की आपदा राहत टीम ने पुरोला तहसील पहुंचकर भूस्खलन एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
मंगलवार को शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलबाला पंड्या ने उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए शांतिकुंज की आपदा राहत टीम को रवाना किया। शांतिकुंज टीम ने प्रभावित परिवारों का सर्वे किया और चयनित परिवारों में राहत सामग्री किट बांटी। प्रत्येक किट में तिरपाल, कंबल, चटाई सहित आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, दाल 3 किग्रा, खाद्य तेल 2 लीटर, नमक व गरम मसाले आदि शामिल थे।
इस मौके पर अपने संदेश में शैलदीदी ने कहा कि पीड़ित परिवारों की सेवा ईश्वर आराधना के समान है। उन्होंने बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के प्रति चिंता व्यक्त की। शैलदीदी के मार्गदर्शन एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में मंगल गढ़वाल व दिनेश मैखुरी के नेतृत्व में दस सदस्यीय शांतिकुंज आपदा राहत टीम उत्तरकाशी के पुरोला राहत सामग्री बांटने गयी थी।
