• October 15, 2025

नागरिक अधिकार मंच ने कन्या प्राथमिक विद्यालय में लगाए छायादार पौधे

 नागरिक अधिकार मंच ने कन्या प्राथमिक विद्यालय में लगाए छायादार पौधे

फतेहाबाद, 2 अगस्त । पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नागरिक अधिकार मंच द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जारी रखते हुए राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में मंच के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को स्कूल के स्टाफ के साथ मिलकर सिल्वर ऑक, नीम, गुलमोहर के अलावा अन्य छायादार पौधे स्कूल की बाउंड्री के चारों तरफ लगाए गए।

इस पौधों के लगने से कुछ ही समय में पूरा विद्यालय परिसर हरा-भरा नजर आएगा। इस बारे जानकारी देते हुए नागरिक अधिकार मंच के संयोजक राजीव सेतिया ने बताया कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है। पेड़ पौधे ही हमारे जीवन का आधार है। नगर पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि लगातार बढ़ रही गर्मी को रोकने के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बेहद जरूरी है और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। यदि आज हम पेड़-पौधे लगाते हैं तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।

इस प्रकल्प में मंच के सदस्य एवं नगर पार्षद मोहनलाल नारंग, दुष्यंत शर्मा, देवीलाल एडवोकेट, अर्जुन भाटिया, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, सौरभ टुटेजा, यूनाइटेड इंश्योरेंस रिटायर्ड कर्मचारी भगवान सिंह भ्याना, एलआईसी डेवलपमेंट अधिकारी जसबीर सिंह भ्याना, बनारसी दास मोंगा के अलावा स्कूल के हेड टीचर इन्द्र मोहन, स्टाफ सदस्य प्रवीण कुमारी, दीपा रानी, किरण रानी, मोनिका रानी, अंजू रानी, मनीषा रानी, मोहन राम व कप्तान सिंह मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने संयुक्त रूप से श्रमदान करते हुए इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली ताकि यह पौधे विकसित होकर छायादार वृक्ष बन सके। मुहिम में शामिल स्कूल के बच्चों को वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व के बारे में भी बताया गया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *