शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट, दो भाइयों पर केस दर्ज
महानगर के थाना सिविल लाइंस के जिगर कॉलोनी स्थित मौसम पैलेस में शनिवार रात्रि शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में एक पक्ष के दो आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
अमरोहा के मोहल्ला चौक निवासी मोहम्मद इमरान ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बताया कि वह शनिवार को अपने बहनोई के भाई शरीफ अहमद की बेटी की शादी में जिगर कॉलोनी स्थित मौसम पैलेस में आया हुआ था। जहां सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले दो भाई आहद हुसैन और समद हुसैन का उसके भाई अब्दुल्ला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि वह बीचक्षबचाव कराने के लिए पहुंचा तो आरोपितों ने उसके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की, जिसमें वह और उसका भाई घायल हो गए।
थाना सिविल लाइन एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों के विरुद्ध रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है।