• December 30, 2025

नीचीबाग गुरूद्वारे के सेवादार ने लगाई फांसी, मौत

 नीचीबाग गुरूद्वारे के सेवादार ने लगाई फांसी, मौत

नीचीबाग गुरूद्वारे के एक सेवादार ने अपने पगड़ी का फंदा बना फांसी लगा ली। बुधवार को गुरूद्वारे की छत पर निकले छड़ में सेवादार का लटकता शव देख लोग सन्न रह गये। सूचना पर चौक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद छड़ में लटके शव को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम मरवा थाना कोड़ा जिला कटिहार, बिहार निवासी विजय सिंह (30 ) नीचीबाग गुरुद्वारे में सेवादार का काम करता था। विजय के पिता कमल सिंह भी गुरूबाग गुरुद्वारे में सेवादार का काम करते है। विजय गुरुद्वारे में ही अपनी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ रहता था। मंगलवार रात विजय सिंह का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। गुस्साये विजय सिंह ने देर रात गुरुद्वारे की छत पर चला गया। छत पर बने पिलर से निकल रहे लोहे के छड़ में विजय ने अपने सिर पर बंधे पगड़ी को फंदा बना कर उसमें बांधने के बाद लटक गया। सुबह लोगों ने विजय के शव को लटकते देख परिजनों को सूचित किया। विजय के पिता कमल सिंह भी मौके पर पहुंच गये। पूछताछ में पता चला कि पत्नी से कहासुनी के बाद सेवादार ने हृदयविदारक कदम उठा लिया। सेवादार की मौत पर गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने भी शोक जताया है। आसपास के लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विजय काफी मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव का था। उधर, सेवादार विजय की मौत से उसकी पत्नी का रो-रो के बुरा हाल है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *