राष्ट्रीय पुस्तकालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर सेमिनार व प्रदर्शनी का आयोजन

राष्ट्रीय पुस्तकालय में भारत केशरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक डॉ जिष्णु बसु ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। उन्होंनें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका से लेकर देश के अन्य मामलों में उनके विचारों से श्रोताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर इतिहासकार तथा कटवा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रवि रंजन सेन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जुड़े अनछुए पहलुओं के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में आज भी लोगों को सही जानकारी नहीं है। देश के विकास के प्रति उनका नजरिया बिल्कुल अलग था।
चारुचंद्र कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विमल शंकर नंद ने भी अपने अमूल्य विचारों से सभागार में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
वही राष्ट्रीय पुस्तकालय में श्यामा प्रसाद से संबंधित साहित्य की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जो आगामी पांच अगस्त तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और कार्यकलापों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक सूचना अधिकारी डॉ पार्थ सारथी दास, कुमार साहब, डॉ शुभोदीप विड, वी केशवन, हैप्पी, सुधीर कुमार का योगदान रहा।
