• February 1, 2026

नगर विकास सचिव ने ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

 नगर विकास सचिव ने ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को कांके के सुकूरहुटू में रिंग रोड के समीप आइटीबीपी मुख्यालय के सामने बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर के फेज वन के कार्यों का निरीक्षण किया। सचिव ने जुडको के अधिकारियों और संवेदक को कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

नगर विकास विभाग के सचिव ने बताया कि अगले एक-डेढ़ साल में इसका निर्माण पूरा हो जायेगा। इसके बनने से भारी वाहनों को शहर में आने की जरूरत नहीं होगी, वे सुकुरहुटटू में अपने सामन को अनलोड कर सकेंगे, जहां से छोटे वाहनों के जरिये वे सामन अपने गंतव्य को भेजें जायेंगे। इससे शहरों में जो भारी वाहनों की वजह से ट्रैफिक समस्या आती है उसमें भारी कमी होगी।

सचिव ने निरीक्षण में पाया कि कार्यालय भवन काफी बड़ा बनाया जा रहा है, जिसकी जरूरत नहीं है। इसे छोटा करने को कहा गया। इसी तरह वाहनों के खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थल तैयार करने को कहा गया। ड्राइवरों व सह चालकों के आराम करने के लिए पर्याप्त स्थल का निर्माण कराया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें…..https://ataltv.com/sawank-maddenazar-5-passenger-trains-mai-extra-coach/

सुकुरहुट्टू में 112 करोड़ की लागत से फेज वन में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 450 भारी वाहनों ट्रक-टेलर इत्यादि का ठहराव हो सकेगा। ड्राइवरों के रहने की जगह के साथ आधुनिक शौचालय इत्यादि का निर्माण होना है। दूसरे फेज में 52 करोड़ की योजना तैयार की गयी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *