• December 28, 2025

एसडीआरएफ ने काशीपुर जलभराव क्षेत्र से 60 लोगों को किया रेस्क्यू

 एसडीआरएफ ने काशीपुर जलभराव क्षेत्र से 60 लोगों को किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर-काशीपुर क्षेत्र के हिम्मतपुर में बारिश से जलभराव हो गया है, जिससे इलाके में कई लोग फंस गए। इस सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने 60 लोगों को रेस्क्यू कर वहां से सुरक्षित निकाला।

देर रात्रि से हो रही बारिश से काशीपुर के हिम्मतपुर में जलभराव की स्थिति हो गई और वहां मकानों में निवासरत कई लोग फंसे गए। तहसीलदार की सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

टीम ने मौके पर पहुंच कर टीम रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया और जलमग्न हुए मकानों में फंसे लगभग 60 लोगों को राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इन सभी के रहने आदि की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुर में की गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *