स्कार्पियों ने टक्कर मारी, एक की मौत
तेज रफ्तार स्कार्पियों दो लोगों को टक्कर मार पलट गयी, जिसमें वाहन एक की मौत हो गयी जबकि दो लोगों सहित पांच गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस हादसे में घायल युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बीती रात्रि पौने बारह बजे के लगभग वाहन स्कॉर्पियो नंबर यूके 07एके 1690 में चार व्यक्ति सवार थे। चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर सर्वे गेट के निकट हाथी बड़कला पर एक पैदल चलती लड़की और उसके सहपाठी को टक्कर मार दी और मौके पर कूड़े के कंटेनर से टकराकर पलट गई, जिसमें स्कार्पियो चालक सहित चार लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चालक सहित उसके दो साथी घायल हैं। इसमें चालक और एक लड़की गंभीर रूप से घायल है।
पैदल जा रही लड़की और उसकी सहपाठी भी घायल है। लड़की अचेत अवस्था में है, जिसे दून अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद परिजन मैक्स अस्पताल ले गए हैं और उसकी सहपाठी आकाश को भी उसके पिता अपने साथ किसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए हैं।
स्कार्पियो सवार चारों व्यक्तियों का कोरोनेशन चिकित्सालय में उपचार के पश्चात चालक को दून अस्पताल रेफर किया है। गाड़ी को कोतवाली पर दाखिल किया गया है।
घायलों की पहचान हर्ष गुप्ता पुत्र परमहंस गुप्ता निवासी हाउस नंबर 110 एमडीडीए कॉलोनी चंद्र रोड डालनवाला, चालक अनुराग यादव पुत्र निवासी चूना भट्टा यादव ट्रेडर्स रायपुर देहरादून, अक्षय सिंह पुत्र बालक राम निवासी चंद्र रोड डालनवाला देहरादून, रोशनी बक्शी पुत्री कर्नल बक्शी, आकाश रोशनी का पड़ोसी और मृतक अभिषेक राजपूत पुत्र राकेश बाबू निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है।



