‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ बने रवि दुबे, देख सरगुन मेहता हुईं भावुक, एक्ट्रेस ने जमकर की तारीफ की
नितीश तिवारी की ‘रामायण’ की जब से पहली झलक सामने आई है। लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद, प्रशंसकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आने वाली हैं। वहीं, ‘रामायण’ में लक्ष्मण कौन बनेगा इसका भी खुलासा हो गया है। सरगुन मेहता ने कंफर्म कर दिया है कि उनके पति रवि दुबे रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले हैं। नितीश तिवारी की मोस्ट अवेटेड महाकाव्य ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे को देख सरगुन मेहता इमोशनल हो गई और उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी कई सारे पोस्ट शेयर किए। इतना ही नहीं अपनी खुशी जाहिर करने के लिए स्पेशल नोट भी लिखा।
सरगुन मेहता ने ‘रामायण’ के लक्ष्मण की तारीफ की
फिल्म ‘रामायण’ का टीजर 4 जून को रिलीज हुआ था जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है और यह किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। प्रशंसक टीजर से काफी खुश लग रहे हैं और कुछ ने तो इस फिल्म को हिट बता दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नजर आएंगे जबकि यश रावण की भूमिका में हैं। साई पल्लवी देवी सीता के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में सनी देओल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह भी हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सरगुन मेहता के पोस्ट के बाद लक्ष्मण बने रवि दुबे भी चर्चा में बने हुए हैं। टीवी के टॉप एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वे फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। रवि की पत्नी सरगुन मेहता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें अपने पति पर गर्व है कि वे इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया और रवि के लिए एक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘2026 की दिवाली का इंतजार, मेरी जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार होगा। मेरा दिल खुशी से भरा हुआ है। जब भी मैं टीजर देखती हूं, पोस्टर पर नाम पढ़ती हूं तो मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर जाता है। शुक्र शुक्र शुक्र जय श्री राम ओम नमः शिवाय।’
कौन हैं रवि दुबे?
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ में लक्ष्मण का किरदार ‘टीवी का जमाई राजा’ रवि दुबे को मिला है। 23 दिसंबर 1983 को यूपी के गोरखपुर में जन्मे रवि दुबे दिल्ली से हैं। बाद में उन्होंने मुंबई में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। रवि ने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 2006 में उन्होंने डीडी नेशनल के शो ‘स्त्री तेरी कहानी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद रवि ‘यहां के हम सिंकदर’, ‘रणबीर राणो’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसे सीरियल में नजर आए। हालांकि, उन्हें 2014 में सीरियल ‘जमाई राजा’ से पहचान मिली। वह टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘नच बलिए सीजन 5’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘लिंप सिंग बैटल’ में भी नजर आ चुके हैं।
