सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के शास्त्री तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के शास्त्री तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। कुल 263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भागीदारी की। इसमें प्रथम श्रेणी में 235, द्वितीय श्रेणी में 27 तथा तृतीय श्रेणी में 01 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ है। रविवार को यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुधाकर मिश्र ने दी।
प्रोफेसर मिश्र के अनुसार कुलपति के दिशा निर्देश पर शास्त्री तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। गौरतलब हो कि 16 जून से 29 जून के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक के प्रयास से दिए गये समय सारणी के अनुसार मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ। इसमें परिसर का शास्त्री तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित गया है। शीघ्र ही अन्य पाठ्यक्रमों एवं वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे।
