‘हर घर तिरंगा’ अभियान, सिलीगुड़ी के डाकघरों में राष्ट्रीय झंडे की बिक्री शुरू

गत वर्ष भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। जो इस वर्ष भी शुरू की गई है। पिछले वर्ष सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर से 20 हजार से अधिक राष्ट्रीय झंडे बेचे गए थे।
इधर आज से सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो चुकी है। पिछले साल की तरह ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर ग्राहकों तक राष्ट्रीय ध्वज ऑनलाइन पहुंचाने में भी जुट गई है। ग्राहकों को सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर में पहुंचकर सिर्फ 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते है। जिसके लिए अलग से काउंटर और सेल्फी जोन भी बनाए गए है। वहीं, ऑनलाइन खरीदने पर भी राष्ट्रीय ध्वज 25 रुपये में मिलेंगे। सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर की तरफ से बताया गया है कि अब तक 100 राष्ट्रीय ध्वज बिक चुके है। सिलीगुड़ी सबडिवीजन ऑफिस (एसओ) 35 और 93 ब्लॉक ऑफिस (बीओ) में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध है।
