सरकारी भवनों का नाम शिरोमणि सैन महाराज के नाम पर रखा जाए:राजू सैन

सैन समाज के सक्रिय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राजनीति जैसे ग्राम पंचायत, पार्षद, विधायक व सांसद का टिकट प्रदान कर सरकार में प्रत्याशी बनाया जाए। यह कहना था सैन समाज के हरियाणा प्रदेश महासचिव राजू सैन का जो शुक्रवार को जिला लघु सचिवालय में अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों का नाम शिरोमणि सैन महाराज के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति की भांति ही सभी सरकारी योजनाओं नौकरियों में आवेदन करने पर सैन समाज के लोगों को छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में नियमानुसार समाज हेतु छात्रावास, धर्मशाला, शैक्षणिक संस्थान आदि के लिए जमीन मुहैया कराकर निर्माण में भी सरकार द्वारा सहयोग करा जाए। इस मौके पर सैन समाज के गौतम सेन, रविंद्र सेन, योगेश,अखिल राजेंद्र ,सत्यम, सुशील आदि मौजूद रहे।
