सागर लोकायुक्त ने सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सागर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित पीटीआई द्वारा रिश्वत की उक्त राशि एक अभ्यर्थी को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त कराने के एवज में मांगी गई थी। लोकायुक्त टीम स्कूल में पीटीआई को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर रही है।
सागर लोकायुक्त टीम के अनुसार फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि सीएम राइज स्कूल में पदस्थ पीटीआई अरुण कुमार जैन ने फरियादी को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त कराने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की। जांच सही पाये जाने के बाद पीटीआई को ट्रेप करने के लिए योजना बनाई गई। लोकायुक्त टीम ने योजना अनुसार मंगलवार को फरियादी को रिश्वत के पांच हजार रुपये के साथ सीएम राइज स्कूल में पीटीआई को देने पहुंचा। जैसे ही पीटीआई अरुण जैन ने रुपए हाथ में लिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। इसके बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई जारी थी।
