• December 27, 2025

अवैध वेण्डरों के खिलाफ अभियान में 55 लाख रूपये की वसूली

 अवैध वेण्डरों के खिलाफ अभियान में 55 लाख रूपये की वसूली

प्रयागराज, 03 अगस्त  उत्तर मध्य रेलवे, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा निर्देश पर इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक 6547 अवैध वेण्डरों के खिलाफ कार्यवाही हुई और उनसे लगभग 55 लाख जुर्माना वसूल कराया गया।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि श्री सिन्हा ने सितम्बर 2023 में उत्तर मध्य रेलवे में पदभार ग्रहण किया था और उन्होंने उसी समय से ट्रेनों में अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ ट्रेनों व स्टेशनों पर अवैध वेण्डिंग करने वाले अपराधियों के विरुद्ध उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में अपने सभी अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये थे।

उनके मार्गदर्शन में अवैध वेण्डिंग को उत्तर मध्य रेलवे से जड़ से खत्म करने के लिए उसी समय से लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। वर्ष 2023 में जनवरी से जुलाई माह तक 4618 अवैध वेण्डरों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी। जबकि वर्ष 2024 में जनवरी से जुलाई तक 6547 अवैध वेण्डरों के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए 55 लाख रुपये जुर्माना वसूल कराया गया।

इस प्रकार का अपराध करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। महानिरीक्षक आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों से भी अपील की है कि रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को यदि ट्रेनों व स्टेशनों पर किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना यूनिफार्म व आई कार्ड के खाने-पीने की वस्तुओं को विक्रय करते हुए मिलता है, तो उस व्यक्ति से कोई भी वस्तु लेकर न खायें, साथ ही साथ ऐसे व्यक्ति की जानकारी ट्रेनों में व स्टेशनों पर मौजूद आरपीएफ को दें या 139 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके भी बता सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *