• October 19, 2025

उज्जैन: बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से 22 लाख चुराने वाले गिरफ्तार

 उज्जैन: बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से 22 लाख चुराने वाले गिरफ्तार

उज्जैन, 6 अगस्त  पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के अनुसार जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र की बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से शोल्डर सर्फिग के जरिए चोरी किये गये 22 लाख 93100 रुपये जब्त कर लिए गए हैं। आरोपिताें से पूछताछ जारी है।

जिला मुख्यालय उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने 29 जुलाई , 2024 को बैंक ऑफ इंडिया डिपॉजिट मशीन से की गयी चोरी की घटना का खुलास किया। उन्होंने बताया कि 05 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया, खाचरौद शाखा प्रबंधक नीलकमल द्वारा थाना खाचरौद पर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमे बैंक डिपॉजिट मशीन के अंदर पासवर्ड वाला दरवाजा व चार कैसेट एवं नगदी राशी 22 लाख 93100 रूपये चोरी होना बताया।

आवेदन में बताया कि 29 जुलाई, 24 को प्रातः 10.30 बजे जानकारी मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई- गैलरी के सारे कैमरो को काले रंग से स्प्रे किया गया है तथा ई गैलरी को शटर लगाकर बंद कर दिया गया है। सूचना जोनल ऑफिस को दी गयी तथा लिखित मे जानकारी पुलिस थाना खाचरौद को दी गयी।

3 अगस्त,24 को कैशियर आदि कर्मचारी रूपये निकालने के लिये ई गैलरी में पहुंचे तो डिपॉजिट मशीन का पासवर्ड वाला दरवाजा नही था तथा रूपये से भरी 04 कैसेट गायब थी। कैमरे चैक करने पर सामने आया कि 29 जुलाई,24 की रात्री में 1 से 2 बजे के मध्य 02 व्यक्ति मो.सा. से बैंक की ई गैलरी में पहुंचे। दोनो काले रंग का हेलमेट तथा रेनकोट पहने हुये थे। एक व्यक्ति ने बैंक की ई गैलरी मे जाकर सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे करने के बाद डिपॉजिट मशीन से छेड़छाड़ की। थोडी देर बाद काले रंग के बैग में सामान ले जाते दिखाई दिया। उक्त बदमाश बैंक की डिपॉजिट मशीन से कुल 22 लाख 93100 रूपये चुराकर ले गया।

थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 512/24 धारा 331 (4), 305 (ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण तथा घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिससे ज्ञात हुआ की अज्ञात बदमाश ने ई गैलरी के अंदर घुसकर बिना किसी तोडफोड के बहुत ही कम समय में वारदात को अंजाम दिया। जिससे यह बात स्पष्ट हो गयी कि बदमाश तकनीकी रूप से दक्ष होकर बैंक की डिपॉजिट मशीन को खोलने का ज्ञान रखने वाला हो सकता है। इसी बिंदु को ध्यान में रखकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना करते हुये बैंककर्मियों से पूछताछ की गई। यह बात सामने आई की 26 जुलाई,24 को रितुराजसिंह निवासी बोरदिया, कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के लिये आया था। टीम द्वारा गांव में भी तस्दीक करने पर संदिग्ध रितुराज के कंपनी में काम करने की जानकारी की पुष्टि हुई।

पुलिस द्वारा संदेही रितुराज की गांव तथा अन्य स्थानों पर तलाश करने के साथ सूत्र स्थापित किए गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध को कस्बा घिनोदा में स्थित एक चाय की होटल से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध बदमाश से गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश द्वारा अपराध करना स्वीकार कर घटना में अपने साथी शुभम जोशी को साथ होना बताया। आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बिना गिने कुछ रूपये अपने दोस्त शुभम को देना तथा बाकी बैग में भरकर बैग पर ताला लगाकर, नलखेड़ा जिला आगर मालवा अपने रिश्तेदार के घर रखना बताया। आरोपित रितुराज पुत्र भोपाल सिंह , उम्र 30 साल नि. ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद एवं शुभम पुत्रा अर्जुन उम्र 26 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद।

अपराध का तरीका

श्री शर्मा ने बताया कि बदमाश द्वारा रात्री के समय बैंक की ई – गैलरी में घुसकर सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये कैमरो पर काले रंग से स्प्रे कर दिया तथा अपनी पहचान छिपाने के लिये हेलमेट तथा बरसाती पहनी थी। डिपॉजिट मशीन को पासवर्ड के माध्यम से खोलकर बहुत ही कम समय में लगभग 15 मिनिट में वरदात को अंजाम दिया गया। बैंक की डिपॉजिट मशीन से 22 लाख 93100 रूपये चुरा लिये। बदमाश ने 26 जुलाई को शाम करीब 05 बजे बैंक कर्मियो के सामने डिपॉजिट मशीन को दुरूस्त की थी।तब बैंककर्मी के द्वारा पासवर्ड का उपयोग कर मशीन को खोला गया था। तब मेने पीछे से पासवर्ड देख लिये थे तथा बाद में पासवर्ड को नोट कर लिया था। उसी पासवर्ड से घटना दिनांक को मशीन खोलकर रूपये चुरा लिये।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *