प्रदेशव्यापी आंदोलन के चरण में मांगों को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर बजे ढ़ोल
केन्द्रीय बस स्टैण्ड सोमवार को ढोल की थाप से गूज रहा था। आने-जाने वाले यात्री भी एक बारगी तो अचंभित रहे। कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था कि आज ये ढोल-ताशे किस खुशी में बज रहे हैं। लेकिन कुछ ही पल में पता चला कि यह ढोल ओर कोई नहीं बल्कि रोडवेज के कर्मचारी ही बजा रहे हैं। यह उनके आंदोलन का एक चरण था। बीते दो माह से सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारी आंदोलनरत है। इसके बावजूद सरकार इनको गंभीरता से नहीं ले रही है। अब तक किसी तरह का आश्वासन भी इन कार्मिकों को नहीं मिला। रोडवेज संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर चल रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन के चरण में सोमवार को बीकानेर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर कर्मचारियों ने ढोल बजाओ, सरकार जगाओ विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया।
प्रदेश में चल रहे रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है। सोमवार को राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा भी रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में उतर गया है। मोर्चा में राज्य के सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई(एमएल), जनता दल (सेक्यूलर), समाजवादी पार्टी दल शामिल है। इन दलों ने संयुक्त रूप से राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त संघर्ष .राजस्थान रोडवेज बचाओ, रोजगार बचाओ आंदोलन को समर्थन देते हुए संयुक्त रूप से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा है। इसके जरिए बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रोडवेज और कर्मचारी हित जो वादे किए थे, उसे आज सरकार को पूरा करना चाहिए। इसमें मुख्यतौर पर वेतन-पेंशन, सेवानिपवृत परिलाभ, सार्वजनिक यातायात के लिए राज्य की जनता के लिए 2500 नई बसें खरीदने, 11 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय करें। मोर्चा में शामिल सीपीआई के राज्य सचिव नरेन्द्र आचार्य, सीपीएम के राज्य सचिव अमराराम, सीपीआई के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी, जनता दल के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन देथा, समाजवादी पार्टी के विनोद यादव ने संयुक्त बयान में कहा है कि रोडवेज कार्मिकों की मांगे आमजन से जुड़ी हुई है। राजस्थान रोडवेज महिलाओं, दिव्यांग, छात्र, वरिष्ठ नागरिकों सहित कई लोगों को रियायती दर पर और निशुल्क सफर की सुविधा प्रदान करती है। ऐसे मे सरकार को इस दिशा में जल्द ही ध्यान देकर रोडवेज के मोर्चा से वार्ता कर इसका निस्तारण करना चाहिए।
बीकानेर में कन्द्रीय बस स्टैण्ड पर आज हुए प्रदर्शन में संयोजक गिरधारीलाल, श्यामदीन, मदनगोपाल, रोशन अली, मोहरसिंह, रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल हुए।




