• December 31, 2025

दूध-दहीं से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौत

 दूध-दहीं से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौत

राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में दूध और दहीं के पाउच की सप्लाई लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की शिनाख्त चेतन गुलिया (32) निवासी पिंजौर पंचकूला के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन गुलिया पुत्र राजपाल सिंह दूध की पिकअप चलाता है। वह रोजाना हरियाणा से दूध व दहीं को सप्लाई लेकर अप्पर शिमला जाता है। मंगलवार सुबह भी चेतन पिकअप एचआर68सी-1929 में जा रहा था। जैसे ही वह मशोबरा बाइफरकेशन के पास पहुंचा, तो उसने नियंत्रण खो दिया और पिकअप कुफरी सड़क से पलट कर मशोबरा सड़क पर जा गिरी। हादसे में दूध व दहीं के पैकेट बिखर गए। पिकअप में चालक ही मौजूद था। उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा आईजीएमसी ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। ढली पुलिस ने हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *