• March 14, 2025

गिरिडीह में दूल्हे की गाड़ी हादसे की शिकार, दूल्हे के बहनोई की मौत, तीन घायल

 गिरिडीह में दूल्हे की गाड़ी हादसे की शिकार, दूल्हे के बहनोई की मौत, तीन घायल

गिरिडीह, 9 जुलाई। मुफ्फसिल थाना इलाके के द्वारपहरी में सोमवार की रात दूल्हे की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इसमेंं दूल्हे के बड़े बहनोई और धनबाद निवासी राजेश मंडल की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार पारा शिक्षक जग्गू मास्टर समेत तीन घायल हो गए। घटना में दूल्हे की डिजायर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
बताया जाता है कि इसी द्वारपहरी के घनश्याम मंडल के बेटे मुकेश मंडल की शादी बगल गांव के ललिता देवी की बेटी के साथ होनी थी। शादी मंगलवार को है जबकि सोमवार की रात दूल्हे के गांव में विवाह के अन्य रस्म चल रहे थे। इसी दौरान दूल्हा मुकेश मंडल का बड़ा बहनोई राजेश मंडल अपने ससुर और साले मुकेश के एक दोस्त के साथ लौट रहा था। इसी दौरान द्वारपहरी के कौदेया मोड़ में तेज गति में गाड़ी चलाने के दौरान गाड़ी ताड़ के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ताड़ का पेड़ भी धराशाई हो गया। हादसे में दूल्हे के बहनोई राजेश की मौत मौके पर हो गई। सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *