हरेला महोत्सव के तहत किया पौधरोपण
ऋषिकेश, 20 जुलाई । उत्तराखंड में मनाए जा रहे हरेला महोत्सव के तहत ऋषिकेश के मीडिया कर्मियों ने नगर निगम प्रशासन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत पौधरोपण अभियान चलाया। ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में विभिन्न औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
इस मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधारोपण के साथ-साथ इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी जागरूक समाज की है।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर निगम की ओर से हरेला महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारी कोशिश यह है कि सभी सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थानों को इस अभियान से जोड़ा जाए। इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे हैं।