सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने हेल्पलाइन नंबर पर करें संर्पक
शहर में आवारा मवेशियों की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम इन दिनों संयुक्त रूप से काम कर रह हैं।
कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन पर रोका-छेका अभियान के तहत नगर निगम शहर से आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई लगातार कर रहा है । निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि निगम के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों में सडक़ पर बैठे आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इन आवारा पशुओं को पकड़ कर परपा स्थित गौठान (कांजी हाउस) में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरवासी आवारा पशुओं के चौक चौराहे, सड़कों पर बैठने, राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य सडक़ मार्ग पर बैठने पर होने वाली परेशानी से निजात पाने के लिए लोग 1100 निदान नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस शिकायत पर उक्त क्षेत्र में जाकर निगम के कर्मचारी आवारा पशुओं को पकड़ेंगे। आयुक्त ने शहर के पशु मालिकों से अपील की गई है कि वे मवेशियों को खुले में न छोड़ें।



