सीएम ने राष्ट्रीय पोषण माह के लिए दी बधाई

सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर दी बधाई। सीएम ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर साझा की कुछ तशवीरें। सीएम ने लिखा की -‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के अंतर्गत आज लखनऊ में 155 रुपये करोड़ लागत के 1,359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 50 करोड़ रुपये लागत के 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर 2.9 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को यूनिफॉर्म हेतु 29 करोड़ रुपये धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई।
उन्होंने आगे लिखा की- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में चलाया जा रहा यह पोषण अभियान ‘स्वस्थ भारत-समर्थ भारत’ की नींव सुदृढ़ करता है। आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं!
