रांची नगर निगम की स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से

रांची नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है। पूजा एवं त्योहारों के मौके पर अक्सर श्रद्धालुओं के द्वारा पंडालों के आसपास बचे खाद्य पदार्थों एवं अन्य ठोस अपशिष्ट को यत्र- तत्र फेंक दिया जाता है, जिससे गंदगी फैलती है।
बेहतर सफाई के प्रबंधन का उत्तरदायित्व आयोजनकर्ता, स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं का भी है। इस प्रयास को प्रभावी बनाने के लिए सूडा के निर्देश के आलोक में स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पूजा पंडालों का स्वच्छता मूल्यांकन 20 से 25 अक्टूबर के दौरान गठित टीम की ओर से तालिका में अंकित मापदंडों के आधार पर किया जायेगा। प्रतियोगिता कुल 120 अंक की है।
पूजा पंडाल की व्यवस्था मिलने वाले अंक इस प्रकार होंगे-
-पूजा पंडालों में कागज, पत्ते, जूट व अन्य किसी बॉयोडिग्रेडेबल से आकृति बनाना 10
-पीने के पानी व अन्य पेय पदार्थ के लिए रीयूज्ड ग्लास, कागज के ग्लास का प्रयोग 10
-पंडाल में वालिंटियर कार्ड के साथ होना 10
-पूजा पंडाल में सफाई के लिए स्वयं से किये गये उपाय 10
-पूजा पंडाल में गंदगी ना फैलाने के लिये सूचना प्रदर्शित करना व पालन करना 10
-नशा मुक्ति, प्लास्टिक का उपयोग न करना, प्रदर्शन व ध्वनि से प्रसार करना 10
-विज्ञापन के लिये बॉयोडेग्रेडेबल सामग्री, डिस्पले, एलईडी का प्रयोग करना 10
-डस्टबीन का उपयोग करना, समय- समय पर उसकी सफाई कराना 20
-नगर निगम की स्वच्छता की जानकारी पंडालों में प्रसारित करना 20
-पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे जैसे प्लास्टिक, थर्मोकोल का निस्तारण करना 10
