• December 30, 2025

निजी बस ने पैदल रामदेवरा जातरूओं को कुचला, तीन महिलाओं की मौत

 निजी बस ने पैदल रामदेवरा जातरूओं को कुचला, तीन महिलाओं की मौत

जिले के बिलाड़ा तहसील क्षेत्र नेशनल हाइवे बाइपास रोड खारिया मीठापुर में एक स्लीपर बस ने रामदेवरा की तरफ जा रहे पैदल जातरूओं के जत्थे को चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार अन्य जातरू घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बिलाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां हालत सामान्य बनी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बिलाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया कि शनिवार तडक़े करीब साढे चार बजे बाबा रामदेव की जातरू धोक के लिए रामदेवरा पैदल जा रहे थे। तब नेशनल हाईवे बाइपास खारिया मीठापुर के समीप एक निजी बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे पैदल तीन लोगों की मौत हो गई। चार अन्य घायल हुए है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बूंदी जिले के नैनवां की रहने वाली 40 साल की आशा पत्नी भोमा, राजनगर टोंक देवली की 35 साल की बादाम देवी पत्नी राजेश एवं यहीं की 50 वर्षीय प्रेमदेवी पत्नी रमेश के रूप में हुई। जबकि हादसे में बूंदी के हिंडोली निवासी मनभर देवी, टोंक के सीतापुर के हेमराज, टोंंक की मीना और बूंदी नैनवां की नेराजी देवी को घायल होने पर बिलाड़ा चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया है। सभी का उपचार जारी है। हालत सामान्य बनी है। बस का चालक घटना के बाद फरार हो गया जिसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। बस को जब्त कर थाने में रखवाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *