• January 15, 2025

Rakhi Sawant: राखी सावंत को नहीं अपना रहा आदिल खान का परिवार, बोले- ‘वक्त लगेगा’

 Rakhi Sawant: राखी सावंत को नहीं अपना रहा आदिल खान का परिवार, बोले- ‘वक्त लगेगा’

एक्ट्रेस राखी सांवत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। राखी ने हाल ही में बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) संग अपने वेडिंग फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब आदिल की ओर से ऐसे कथित बयान सामने आए कि उन्होंने राखी से शादी नहीं की है। राखी का शादी की बात करना और आदिल का इनकरार करना सभी को हैरान कर रहा था, ऐसे में अब आदिल ने अपनी बात रखी है।

 

क्या बोले आदिल खान
आदिल खान ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘हां, मेरी और राखी की शादी हो गई है। हम साथ में खुशी से जी रहे हैं।’ वहीं जब राखी संग आदिल की शादी पर परिवार के रिएक्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वो प्रोसेस अभी चल रहा है। इस में थोड़ा टाइम लगेगा। ‘ कहा जा रहा है कि आदिल खान के परिवार ने अभी तक राखी सावंत को नहीं अपनाया है और आदिल ने भी कह दिया है कि इस में वक्त लगेगा।

राखी और आदिल की शादी
राखी सावंत और आदिल खान ने शादी कर ली है। हाल ही में राखी के वेडिंग फोटोज के साथ ही उनका मैरिज सर्टिफिकेट वायरल हुआ, जिस पर न सिर्फ उनका नाम फातिमा दिखा बल्कि साथ ही साथ ये भी सामने आया कि उन्होंने करीब 7 महीने पहले 2022 में ही शादी कर ली थी। इस बारे में राखी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो सेलेब्स और फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दीं। इस बारे में ऐसी भी खबरें सोशल मीडिया पर सामने आईं कि राखी ने प्रेग्नेंसी की वजह से अब शादी का ऐलान किया है, हालांकि राखी ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया।राखी सावंत की दूसरी शादी!
गौरतलब है कि आदिल खान और राखी सावंत, बीते लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि आदिल, राखी से 6 साल छोटे हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं। बता दें कि राखी सावंत इससे पहले भी कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में रितेश को अपना पति बताया था लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला। वहीं राखी ने बाद में कहा था कि रितेश संग उनकी शादी मान्य नहीं थी क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *