राकेश नेगी जिलाध्यक्ष नियुक्त

देहरादून, 21 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के पूर्व महासचिव राकेश नेगी को जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून (देहरादून) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने रविवार को बताया कि राकेश नेगी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो पूर्व में डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून के महासचिव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला योजना समिति के सदस्य तथा प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राकेश नेगी युवा कांग्रेस के चुनावों में बिहार प्रदेश के पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनावों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते आ रहे हैं। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, संगठनात्मक रुचि व एवं लम्बे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए मल्लिकार्जुन खडगे एवं राहुल गांधी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
