अलवर में नर्सेज कर्मियों ने अस्पताल के बाहर मुख्यमंत्री गहलोत के फोटो की आरती उतारी

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले में नर्सेजकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को नर्सेज ने मांगे मनवाने के लिए अनोखा तरीका इजाद किया। अस्पताल आने वाले हर इंसान की नजर सुबह नर्सेज पर टिकी थी। अस्पतालों के बाहर धरना स्थल पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो की आरती उतारी। जिसके लिए बकायदा प्लेट में सभी पूजा का सामान रखा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी मांगे मानने की प्रार्थना की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिडुसी के बाहर भी नर्सेज ने मुख्यमंत्री की आरती उतारी। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। इस दौरान नर्सिंग कर्मी वेदप्रकाश यादव, रूपेंद्र यादव, नेहा, सनिता यादव सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि यहां 18 जुलाई से नर्सेजकर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। लेकिन सरकार उनकी मांगे अभी तक नही मान नही रही है। अब तक नर्सेजकर्मियों की मांगों को लेकर सरकार का सकारात्मक रुख नहीं आया है। सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी गई तो 25 अगस्त को सभी नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में महापड़ाव में शामिल होंगे। नर्सिंगकर्मियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक काम का बहिस्कार कर रखा है। काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध कर रहे है।
यह है 11 सूत्रीय मांगे
नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि वेतन विसंगति, पदोन्नति, नर्सेज संवर्ग कैडर पुनर्गठन, ड्रेस कोड वितरण, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। जब तक सरकार नर्सिंग कर्मियों की मांगों पूरा नहीं करती है तब तक धरना जारी रहेगा।
