मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

भोपाल, 1 जुलाई । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भारत रत्न से सम्मानित और राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि ” भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, तेजस्वी वक्ता, भारत रत्न से सम्मानित, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। माँ भारती के साथ हिन्दी भाषा की सेवा के लिए समर्पित आपका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।”
