• October 19, 2025

उत्तराखंड में मुसीबत बनी बारिश, 27 अगस्त तक रेड, ऑरेंज और येलो जारी

 उत्तराखंड में मुसीबत बनी बारिश, 27 अगस्त तक रेड, ऑरेंज और येलो जारी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही। आफत की मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। पहाड़ में भूस्खलन तो मैदान में जलभराव के संकट से लोग सहमे हुए हैं। राज्य में आगामी 27 अगस्त तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है। इस चेतावनी को देखते हुए शासन प्रशासन और आपदा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रदेश में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 190 सड़कें अवरुद्ध हैं।

बुधवार सुबह से राज्य भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही वर्षा से राज्य में नदी नाले उफान पर हैं। देहरादून के कई सड़कें,चौराहे और गलियों में जलभराव होने से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते आज जिले में 01 से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़कर 292.05 मीटर पर बह रही है। टिहरी बांध का जलस्तर 820.30 मीटर पर है।

उधमसिंहनगर-काशीपुर क्षेत्र के हिम्मतपुर में जलभराव की सूचना पर एसडीआरएफ ने 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है। इनके रहने की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुर में की गई है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र की ओर से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। गौरी गंगा नदी (बंगापानी, मुनस्यारी) का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है। फीका बैराज, जसपुर ( उधम सिंह नगर) का जलस्तर अधिकतम बाढ़ स्तर से ऊपर हो गया है। जनपद में जलस्तर की वास्तविक समय की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाये।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज (बुधवार) को टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल,बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले के लिए गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की बौछारें पड़ने को लेकर रेड और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा के लिए भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी हैं। 24 अगस्त को टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले में ऑरेंज और 06 जिले के लिए येलो जारी हैं। राज्य भर में 25 से लेकर 27 अगस्त के लिए येलो अलर्ट हैं।

राज्य में लगातार हो रही वर्षा से भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 16 राज्य मार्ग और सीमांत जिला पिथौरागढ़ में 04 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 190 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। इन बंद मार्गों को संबंधित विभाग की ओर से खोला जा रहा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *