जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट
जम्मू संभाग में कई स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ही घने बादलों के चलते गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते उमस मेंं भी कमी आई है। इस दौरान मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में छिटपुट हल्की बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के बीच जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की है।
पिछले 24 घंटों से लेकर आज सुबह 08ः30 बजे तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें पहलगाम में 13.2 मिमी, कुपवाड़ा में 0.6 मिमी, गुलमर्ग में 0.4 मिमी, बटोत में 0.9 मिमी, भद्रवाह में 1.4 मिमी और कठुआ में 3.0 मिमी बारिश हुई।
श्रीनगर में न्यूनतम तापममान 18.3 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 16.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 11.2 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा शहर में पारा 15.7 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 16.3 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जम्मू में न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में न्यूनतम तापमान 17.6, बटोत में 17.7, कटरा में 23.5 और भद्रवाह में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह और कारगिल में न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.8 डिग्री सेल्सियस और 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।