दो पंचों के सहयोग से रामबाग में बनेंगे रेन एंड सन शेल्टर
तलवंडी राणा के दो पंचों ने सराहनीय कार्य करते हुए रामबाग श्मशान घाट में अपने-अपने व्यक्तिगत कोटे से 20-20 फुट के शैड (रेन एंड सन शेल्टर) बनाने की घोषणा की है। यह रकम इन पंचों को सर्व सहमति से पंच चुने जाने के बाद सरकार की तरफ से अपने-अपने वार्ड या सार्वजनिक कार्यों पर खर्च करनी थी।
पंच कर्मबीर सैन एवं पंच रामचन्द्र वर्मा ने बुधवार को कहा कि इस रेन एंड सन शेल्टर निर्माण के बाद रामबाग में अंतिम संस्कार को आने वाले ग्रामीणों को बाद अंतिम संस्कार के समय आने वाली आंधी, बरसात एवं भयंकर गर्मी की मार से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। साथ ही तलवंडी राणा श्मशान घाट की सुन्दरता ओर अधिक बढ़ जाएगी। ध्यान हो कि पंच रामचन्द्र वर्मा गो-सेवा के लिए लंबे समय से कार्यरत हैं, वहीं पंच कर्मबीर सेन तलवंडी राणा में स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। तलवंडी राणा रामबाग सुधार समिति के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ के अनुसार एक कमरा, एक शेड एवं दूसरे प्रकार के निर्माण कार्य जारी हैं। इसके अलावा पहले से बने शेड व गलियों एवं दूसरे प्रकार के कार्यों में सुधार किया जा रहा है।
साथ ही यहां पर स्टील की अर्थी, रस्म विशेष के लिए स्नानागार एवं हाथ धोने के लिए टंकियों की मरम्मत एवं नव निर्माण भी किया जाएगा। अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने ग्रामीणों एवं दूसरे जन प्रतिनिधियों से इन निर्माण कार्यों में सहयोग की अपील की है। हरियाणा में यह पहला मामला है, जब दो पंचों ने इस प्रकार रामबाग के विकास के लिए अपने कोटे के पैसे खर्च किए हैं। यह क्षेत्रवाद से दूर हट कर गांव एवं देश-प्रदेश के विकास की उनकी भावना को दर्शाता है।
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में ग्रामीण गांव के श्मशान घाट में एक बड़ा हाल, बरामदा, 2000 फुट पक्का फर्श, पानी की टंकी, हेड वॉश स्टेंड सहित करीब तीन लाख से अधिक का निर्माण एवं मरम्मत की जाएगी। इसके लिए बकायदा रामबाग के चारों ओर पाईप लाइन बिछाई जाएगी।





