नेशनल हाइवे में बाइक सवार रेलवे कर्मचारी को ट्रक ने मारी टक्कर

चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नेशनल हाइवे में बाइक से जा रहे रेलवे कर्मचारी (असिस्टेंट लोको पायलट) को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा देख भागने के चक्कर में चालक ने कर्मचारी को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और कांशीराम अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर साथी कर्मचारियों ने कांशीराम अस्पताल और स्टेशन पर हंगामा काटा और शताब्दी ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोका गया।
लखनऊ निवासी दिव्यांशु दुबे (27) रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट थे और उनकी तैनाती कानपुर में सरसौल स्थिति न्यू कानपुर डीएफसीसी स्टेशन में थी। राहुल, दिनेश आदि कर्मचारियों ने बताया कि दिव्यांशु की ड्यूटी रात्रि में थी और शुक्रवार को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से बर्रा के लिए आ रहे थे जहां पर वह किराए से रहते थे। अभी वह अहिरवां के पास पहुंचे थे तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और फिर भागने के चक्कर में उसे कुचलते हुए निकल गया। इस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची। पुलिस ने घायल अवस्था में रेलवे कर्मचारी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सैकड़ों कर्मचारी कांशीराम हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही हंगामा किया। वहीं, परिवार के लोग भी हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर पहुंचने लगे।
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच करके टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारियों ने रोकी शताब्दी ट्रेन।
असिस्टेंट लोको पायलट की मौत की जानकारी पर गुस्साए साथी कर्मचारियों ने कांशीराम अस्पताल के बाद सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी को रोककर हंगामा शुरू किया। रेलवे अफसरों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत से कर्मचारियों को हटाया। तब जाकर करीब 45 मिनट बाद शताब्दी रवाना हो सकी।
