• October 19, 2024

मुख्य सचिव ने अमलतास का पौधा रोपा

 मुख्य सचिव ने अमलतास का पौधा रोपा

देहरादून, 16 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अमलतास का पौधा रोपा। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह किया है।

मंगलवार को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के भागीरथ पुरम में एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। राधा रतूड़ी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सबसे पौधरोपण की अपील की। राधा रतूड़ी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का यह लोकपर्व विश्व एवं मानव जगत को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली से खुशहाली का संदेश देता है।

मुख्य सचिव ने सभी लोगों से हरेला पर्व के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने तथा पौधरोपण की फोटो व जानकारी अपलोड करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी तथा एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *