• January 4, 2026

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला थाना में दिया आवेदन

 पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला थाना में दिया आवेदन

नवगछिया पुलिस जिला की निवासी पूनम देवी अपने पति पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद मंडल से परेशान है। वह रो रो कर कहती हैं कि मेरे पति ने फर्जी संबंध विच्छेद का कागजात तैयार कर लिया है। मेरे साथ मारपीट करते हैं। कभी कपड़ा फाड़ देते हैं। मुंह में कपड़ा ठूंस कर जान से मारने की धमकी देते हैं। जबकि मेरी शादी राजी खुशी से हुई थी। अब मैं 40 वर्ष की हूं। मुझे एक पुत्र भी है। मेरे सास, ससुर, भैसुर और गोतनी सभी मिलकर भद्दी गालियां देते हैं। कहते हैं बच्चे को छोड़कर मेरे घर से निकल जाओ। मैं हर थाने और वरीय अधिकारी के दरवाजा खटखटा चुकी हूं। परन्तु कहीं मुझे इंसाफ नहीं मिला है। अब मैं कहां जाऊं मेरे पिता भी वृद्ध और असहाय हैं।

पीड़ित पूनम देवी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा से संबंधित मामले को लेकर बुधवार को महिला थाना भागलपुर में लिखित शिकायत की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *