• October 19, 2025

हाट मिक्स प्लांट बंद करने की जनप्रतिनिधियों ने उठाई मांग

 हाट मिक्स प्लांट बंद करने की जनप्रतिनिधियों ने उठाई मांग

चमोली जिले के मंडल घाटी के नरोंधार के नीचे मंडल-बैतरणी मोटर मार्ग पर लगे हाट मिक्स प्लांट से निकलने वाले धूंऐ से मंडल घाटी में हो रहे प्रदूषण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपते हुए इस प्लांट को बंद करने की गुहार लगायी है।

दशोली के पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट, सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, गजे सिंह बिष्ट, गीता बिष्ट का कहना है कि नरोंधार के नीचे लगे हाट मिक्स प्लांट से निकलने वाला धूंआ पूरे क्षेत्र में फैल रहा है। जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस धूंऐ के कारण सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग लोग हो रहे है जिन्हें दमा और श्वास की बीमारी से पीड़ित होना पड़ रहा है। साथ ही आने जाने वाले राहगिरों को भी इस प्लांट के कारण परेशानी भुगतनी पड़ रही है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई विद्यालय भी है जहां पर बच्चे दिनभर रहकर अध्ययन कर रहे हैं। इस धूंऐ के चलते उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस प्लांट को बंद करवाये जाने की मांग उठाई है ताकि क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका विपरित प्रभाव न पड़ने पाये।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट, मदन मिश्रा, गीता बिष्ट, गजें सिंह, राकेश पुरोहित आदि शामिल थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *