एमएलटी कॉलेज के प्रधानाचार्य को विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का मिला अतिरिक्त प्रभार

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो डॉ आरकेपी रमण के आदेश आलोक में आरएमएम लॉ कॉलेज सहरसा में प्रभारी प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी के सेवानिवृत्ति पश्चात रविवार को एमएलटी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार को विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अवकाश प्राप्त प्रभारी प्रधानाचार्य को पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। रविनंदन मिश्र विधि महाविद्यालय प्रधानाचार्य कक्ष में प्रो डॉ पवन कुमार ने प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण किया। उक्त अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के पूर्व प्रधान सहायक सह शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन कॉलेज के प्रधान सहायक सह प्रक्षेत्र मंत्री सह सीनेट सदस्य प्रमोद कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर कालेज के पूर्ववर्ती छात्र एवं पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा प्रमंडलीय मुख्यालय में अवस्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय मधेपुरा का एकमात्र अंगिभूत विधि महाविद्यालय में भौतिक संसाधन एवं शिक्षकों की कमी के कारण बीसीआई से मान्यता एवं विधि में नामांकन पर रोक लगा दिया गया है। फलस्वरुप कोसी के इस अति पिछड़े क्षेत्र के छात्रों को विधि का शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा प्रो डॉ पवन कुमार जैसे कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को विधि महाविद्यालय का प्रधानाचार्य बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो डॉ रमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने नये प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक अनुरूप कालेज को लाने में आपका प्रयास अपेक्षित है। विधि महाविद्यालय के पुराने शाख को बचाने के लिए इस नेक कार्य में जनसहयोग की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा बीएनएमयू मधेपुरा एवं कोसी कमिश्नरी का एकमात्र अंगीभूत रविनंदन मिश्र विधि महाविद्यालय के धूमिल हो रही गरिमा को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। कमिश्नरी का गौरव एकमात्र विधि महाविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी कर कई लोगों ने उंचे मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की शुभकामना के साथ विधि महाविद्यालय को सर्व सहयोग से बीसीआई के मानक पर कॉलेज की गरिमा को पुनः बहाल करने का आह्वान किया।
मौके पर सेवानिवृत्त व्याख्याता गजेंद्र कुमार सिंह, प्रो इंदु भूषण सिंह, मानवेंद्र मंडल, डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ अजय कुमार दास,नृपेंद्र नारायण, कुंदन सिंह, सिंकू यादव, के डी राम,आशुतोष कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,शिवम कुमार,कन्हैया कुमार,सोनू दास, नरेश आनंद,दीपक पोद्दार आदि मौजूद थे।
