प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आज होगा लाइव प्रसारण

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड बांटने की शुरुआत करेंगे। इसका सजीव प्रसारण जालौन के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं पंचायत सचिवालय पर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर 7 जुलाई, शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री के हाथों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी को पीवीसी (प्लास्टिक लैमिनेटिड कार्ड) कार्ड वितरण का शुभारंभ किया जा रहा है। 7 जुलाई को जिले के सभी ग्राम सभाओं में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आशीष कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अलावा पंचायत सचिवालय में भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, एएनएम, सीएचओ के साथ सभी पंचायत सहायकों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देशित किया गया है। इस आयोजन आयुष्मान योजना के लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था भी होगी।
