प्रेरणा शाखा ने मजदूरों के बीच गमछा, सत्तू व अन्य सामान बांटे
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर झुमरीतिलैया के जैन ट्रांसपोर्ट में कार्य करने वाले मजदूर के बीच गमछा, सत्तू और मिठाई का वितरण मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की ओर से अपने सामाजिक दायित्व के तहत किया गया। इस अवसर पर मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि श्रम शक्ति राष्ट्र की उन्नति का आधार है। जीवन में श्रम से ही आगे बढ़ा जा सकता है। इसलिए हमें मेहनत कर जीवन का लक्ष्य पाने की कोशिश करनी चाहिए। मजदूरों के परिश्रम और मेहनत से ही क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि मजदूर के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर लगभग दो दर्जन मजदूरों को आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत बेल का शरबत भी पिलाया गया। मौके पर नंदकिशोर जैन, संतोष लड्ढा, प्रेरणा शाखा की आकृति चौधरी, मिनी हिसारिया आदि उपस्थित थे।






