• November 22, 2024

दिल्ली में “ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी” !

 दिल्ली में “ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी” !

दिल्ली दमकल विभाग अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है। गुजरात की एक आईटी कंपनी के द्वारा निर्मित ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर का डेमोस्ट्रेशन दमकल विभाग की टीम ने रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर में देखा। अभी देश के किसी भी राज्य में दमकल विभाग के पास ड्रोन से आग बुझाने की हाईटेक टेक्निक उपलब्ध नहीं है। यदि आने वाले समय में दिल्ली दमकल विभाग किसी भी कंपनी से ड्रोन खरीदता है, तो यह देश का पहला दमकल सर्विस हो जायेगा, जिसके पास ड्रोन से आग बुझाने वाला सिस्टम होगा।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा की लगातार दमकल सर्विस को अत्याधुनिक गाड़ियों से लैस करने की कोशिश की जा रही है। पहले रॉबर्ट लाया गया जब उसका बेहतर इस्तेमाल होने लगा तो उसके बाद स्नैक लेडर गाड़ी भी खरीदी गई। यह गाड़ी सांप की तरह अंदर कोने में घुसकर आग बुझाती है और इसमें अत्याधुनिक कैमरे और आग बुझाने वाले जेट लगे होते हैं। बिना अगले हिस्से में फायरमैन को तैनात किए उसका इस्तेमाल आग बुझाने में किया जाता है। अब ड्रोन से और हाई टेक्निक से बुझाया जा सकता है।

एक दर्जन से ज्यादा फायर ऑफिसर की टीम ने देखा।

डेमोस्ट्रेशन के दौरन फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के साथ चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, ट्रेनिंग सेंटर से डिप्टी चीफ ए के मलिक, एम के चटोपाध्याय, डिविजनल ऑफिसर मुकेश वर्मा, वेदपाल, संदीप दुग्गल, एसिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सोमवीर, ए. के शर्मा, रविनाथ, मनीष, नागेंद्र, दीपक हुड्डा सहित कई फायर ऑफिसर मौजूद रहे।

एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज कर सकता ड्रोन।

कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर हेमल शाह ने बताया की आज यहां डेमोशट्रेशन देकर दमकल अधिकारियों को सबकुछ बताया गया है। इनका दावा है, की यह ड्रोन 60 मीटर ऊंचाई पर जाकर यानी 20 मंजिल तक की आग बुझा सकता है। एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज किया जा सकता है। इस ड्रोन का डेमोशट्रेशन मुंबई और कोलकाता में भी कंपनी के द्वारा किया जा चुका है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *